February 16, 2025

रुदौली:कंबल वितरण में गरीबो का मज़ाक ,पालिका चैयरमैन रसूकदार व वोटों की बुनियाद पर बाँट रहे है कंबल:शाहनवाज अंसारी

picsart_01-22-034937838108732898826.jpg

अयोध्या: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका परिषद द्वारा निर्धन और असहाय व्यक्ति को कम्बल का वितरण सभी जनपदों में किया जा रहा है ,जिसमे कई जगह अनियमित्ता देखने को भी मिल रही है ।ताजा मामला रुदौली नगर पालिका परिषद का है ,पालिका चैयरमैन जब्बार अली द्वारा वार्डो में कंबल वितरण समारोह आयोजन कर कंबलों का वितरण किया गया ,जिस पर उनकी ही पार्टी व समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला सचिव शाहनवाज अंसारी ने आरोप लगाते हुए अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि जरूरतमंदों को नजरअंदाज कर रसूखदारों को कंबल वितरण किया जा रहा है जो गरीबो के साथ एक भद्दा मजाक है।

यही नही शाहनवाज अंसारी ने आरोप लगाते हुए लिखा कि जिन व्यक्तिओ को कंबल वितरित किए जा रहे है उनमें अधिक ऐसे है जो खुद अपने निजी पैसो से 10-5 कंबल वितिरित करने की सामर्थ्य रखते है ,इससे ये साफ जाहिर है कि नगर पालिका अध्य्क्ष जब्बार अली आगामी चुनाव की तैयारी में जुट गए है ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=249793739269804&id=100027175400582

इस पर अभी किसी समाजवादी पार्टी के नेता व पालिका चैयरमैन का बयान नही आया है ,ये जांच का विषय है कि कही जरूरतमंदों को नजरअंदाज कर अपात्रो को तो नही बांटे जा रहे है कंबल। क्या प्रदेश सचिव युवजन सभा शाह हयात ग़ज़ाली मियां की चुप्पी कही सच की ओर तो इशारा नही कर रही ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading