February 16, 2025

अयोध्या : रूदौली के एक छोर पर तेंदुवा तो दूसरे छोर पर शियार का आतंक।

download-6.jpeg

विगत छ दिनों में सैदपुर में तेंदुवा ने दो तो नंदूपुरवा में तीन मवेशियों की पागल शियार काटने से हुई मौत।

रूदौली तहसील के एक छोर पर है सैदपुर तो दूसरे छोर पर स्थित है नंदूपुरवा।

एक रेलकर्मी व एक मासूम पर भी पागल शियार ने हमला कर किया घायल।

अयोध्या ! रुदौली तहसील में इस समय वन्य जीव जंतुओं ने ग्रामीणों का जीना हराम कर दिया है तहसील क्षेत्र के एक छोर पर विगत 1 सप्ताह से जहां तेंदुआ ने लोगों में दहशत बना रखा है वहीं दूसरी छोर पर एक पागल सियार भी ग्रामीणों में आतंक का पर्याय बना हुआ है जिसके काटने से जहां तीन मवेशियों की मौत हो गई है वहीं 1 रन रेलकर्मी व एक बालक घायल हो गया है गैस का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पर हुआ है।
जानकारी के मुताबिक तहसील रुदौली के सैदपुर क्षेत्र में वर्ष 2012 से जंगलों के बीच अपना ठिकाना बना चुका तेंदुआ विगत एक सप्ताह से जंगल से निकल कर गांव की ओर अपना रुख कर दिया।जिसे देखते ही ग्रामीण भयभीत हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि यह तेंदुआ जंगल से निकलकर खेत खलिहान व गांव के समीप बागों में भ्रमण करते हुए देखा गया है।साथ ही कई जंगली वन्य जीव जंतुओं को अपना आहार भी बना चुका है।जिसका अवशेष भी ग्रामीणों व वन कर्मियों द्वारा देखा गया है।ऐसे में वह कभी भी कोई जनहानि कर सकता है।हालांकि एतिहात के तौर पर वन कर्मियों की 5 टीम लगातार जंगल के किनारे व गांव के समीप सुरक्षा के मद्देनजर कांबिंग कर रही है।वही तहसील क्षेत्र के दूसरे छोर पर स्थित नंदूपुरवा गांव में एक पागल सियार ने आतंक मचा रखा है।जो अब तक तीन मवेशियों की जान ले चुका है साथ ही दो लोगों को घायल कर चुका है।ग्राम प्रधान रामप्रेस यादव ने बताया शियार के काटने से नन्दूपुरवा गांव निवासी रेलकर्मी रामबरन यादव घायल हो चुके है।इसके बाद इसने रजागंज गांव के किनारे स्थित एक स्कूल में घुसकर एक आठ वर्षीय छात्र नीलेश पर हमला कर घायल कर दिया।इसके अलावा नंदूपुरवा गांव निवासी कमलेश की तीन गाय भी इसी पागल शियार के काटने से मर गई।

आक्रोशित सियार को ग्रामीणों ने घेरकर मारा

नंदूपुरवा जखौली रजागंज गांव में आतंक का पर्याय बन चुके सियार को ग्रामीणों ने मार गिराया और उसे जला भी दिया।इसके काटने से घायल रेलकर्मी रामबरन यादव ने बताया कि पागल इस सियार के लगातार हमले से ग्रामीण परेसान थे।जब इसने मासूम बच्चे पर हमला किया तो लोग आक्रोशित हो गए।और उसे जखौली चौराहे के समीप घेरकर मार दिया।तत्पश्चात उसे जला भी दिया जिससे इसका रैबीज अन्य वन्य जीव जन्तुओ को प्रभावित न कर सके।

मासूम बच्ची पर बन्दर ने हमला कर किया घायल।

पटरंगा थाना अन्तर्गत पटरंगा मंडी में शुक्रवार की देर शाम एक बंदर ने दो वर्ष की मासूम बच्ची पर अचानक हमला कर घायल कर दिया।घायल बच्ची आराध्या के पिता दीपक शुक्ल ने बताया कि वे परिवार सहित घर के कमरे में बैठे थे कि अचानक एक बंदर कमरे में आकर उसकी मासूम बच्ची पर हमला कर काट लिया।उन्होंने घायल बच्ची को सीएचसी मवई ले गए।जहां सीएचसी प्रभारी रविकांत ने उसका उपचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading