March 17, 2025

पीएम नरेंद्र मोदी का दावा, ‘वर्ष 2014 से अब तक करोड़ों रोजगार पैदा हुए’

modi51432638052444223225.jpg

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में देश में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के करोड़ों अवसर सृजित करने में मदद की है। स्वतंत्र परामर्श दाता संगठन सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) ने हाल ही में अनुमान व्यक्त किया था कि देश में 2018 में 1.10 करोड़ नौकरियां समाप्त हुई। ग्रामीण क्षेत्र पर इसका सबसे बुरा असर रहा। ऐसे में मोदी का यह दावा महत्वपूर्ण हो जाता है। मोदी ने यहां अहमदाबाद खरीदारी महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘चाहे पर्यटन हो या विनिर्माण या सेवा क्षेत्र, पिछले साढ़े चार साल के दौरान रोजगार के करोड़ों अवसर सृजित हुए हैं।

इस महोत्सव का आयोजन इसी तरह के कई विदेशी आयोजनों की तर्ज पर किया जा रहा है। इसमें 15 हजार से अधिक विक्रेता भाग ले रहे हैं जो अगले 12 दिनों तक उपभोक्ताओं को भारी छूट की पेशकश कर रहे हैं। मोदी ने गुजरात सरकार तथा समारोह के आयोजकों से कहा कि वे इसे सालाना समारोह का रूप दें
उन्होंने कहा, ‘हम सामान्यत: बड़े कारोबारी सम्मेलनों के साथ इस तरह का आयोजन विदेशों में ही देख पाते हैं। वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के साथ अहमदाबाद खरीदारी महोत्सव का आयोजन सराहनीय प्रयास है।’ उन्होंने कहा, ‘गली-नुक्कड़ में बेचने वालों से लेकर शॉपिंग मॉल तक के, हथकरघा से लेकर इलेक्ट्रानिक्स और होटल-रेस्तरां कारोबार तक सभी यहां अपने कारोबार को बढ़ावा देने आए हैं।


प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने छोटे उद्यमियों के लिए सरकारी ई-मार्केटप्लेस तैयार किया है। उन्होंने कहा कि अब तक इसके जरिए 16,500 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ है। मोदी ने कहा कि देश एक ऐसी व्यवस्था की तरफ बढ़ रहा है जहां जीएसटी रिटर्न के आधार पर बैंक कर्ज देंगे। उन्होंने कहा कि अप्रत्यक्ष कर सुधार को सुचारू बनाने के प्रयास जारी हैं। सरकार कारोबार के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘पिछले साढ़े 4 साल में 100 से अधिक कानूनों को आसान बनाया गया है, पुराने कानूनों को खत्म किया गया है और पारदर्शिता कार्य संस्कृति का हिस्सा बन गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading