पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ हाइवे पर साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद आग का गोला बनी कार
मवई(अयोध्या)-:
==========शुक्रवार की दोपहर बाद लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटरंगा थाना अन्तर्गत रानीमऊ चौराहा पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर साइकिल सवार छात्र गम्भीर रूप सें घायल हो गया।जिसें इलाज कें लियें निजि अस्पताल में कराया गया है।वही दूसरी ओर दुर्घटना करनें वाली कार में आग लग जानें सें वो थोड़ी ही देर में जल कर राख हों गयी लेकिन कार में सवार सभी सुरक्षित निकल कर भाग गयें।बाद में पुलिस फायर ब्रिग्रेड की मदद से आग बुझाई गई।मौके पर पहुंचे विधायक पुत्र आलोक यादव ने अस्पताल में भर्ती घायल युवक का हाल जाना।घायल युवक अमरचंद्र इंटर कालेज में प्रैक्टिकल देने आया था।