July 27, 2024

स्टिंग ऑपरेशन में फंसे यूपी0 के तीनों मंत्रियों के निजी सचिव गिरफ्तार

0

लखनऊ ! निजी टीवी चैनल पर दिखायी गई रिपोर्ट में भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे तीनों मंत्रियों के निजी सचिव ओम प्रकाश कश्यप, राम नरेश त्रिपाठी और संतोष कुमार अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को इन तीनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीनों को निलम्बित कर एफआईआर करने के आदेश दिये थे और इसकी जांच के लिए एडीजी जोन राजीव कृष्ण की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की थी।इस संबंध में 28 दिसंबर को हजरतगंज कोतवाली में मंत्री अर्चना त्रिपाठी के निजी सचिव रामनरेश त्रिपाठी, मंत्री संदीप सिंह के निजी सचिव संतोष कुमार अवस्थी और मंत्री ओम प्रकाश राजभर के निजी सचिव ओम प्रकाश कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इन तीनों मामलों की विवेचना सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र ने शुरू की थी।हजरतगंज में पकड़े गये तीनों आरोपी
एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्र और सीओ हजरतगंज अभय कुमार सुबूत जुटाने के लिए दिल्ली भी गए थे। साथ ही विधान भवन और तीनों निजी सचिवों के घर व उनके साथ काम करने वाले दूसरे कर्मचारियों के बयान लेकर कई सुबूत जुटाये गये थे। कई जगह छापेमारी की गई थी जिसमें इन आरोपियों के खिलाफ कई साक्ष्य मिले थे। एफआईआर के बाद से ये लोग फरार चल रहे थे। पर, शुक्रवार देर रात इनके हजरतगंज में होने की जानकारी मिली थी, इसके बाद ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।एक जनवरी को कई जगह छापेमारी हुई
एसआईटी को कई साक्ष्य मिल गए थे लेकिन कुछ और सुबूत जुटाने के लिए एक जनवरी को एएसपी पूर्वी और एएसपी क्राइम, सीओ हजरतगंज के नेतृत्व में पुलिस ने तीनों आरोपियों के घर, कार्यालय पर छापा मारा था। करीब पांच घंटे तक वहां दस्तावेज जुटाये गये।

गुपचुप तरीके से कोर्ट ले जाया गया

एसआईटी की यह कार्रवाई शनिवार को बेहद गोपनीय रखी गई। किसी को इसकी भनक नहीं लगने दी गई और इन्हें कड़ी सुरक्षा में ही कोर्ट ले जाया गया। कोर्ट से इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। शाम तक इस गिरफ्तारी के बारे में कोई अधिकारी नहीं बोल रहा था।

कुछ और लोग फंस सकते हैं

एडीजी राजीव कृष्ण का कहना है कि अभी कुछ और सुबूत जुटाये जाने हैं। विधानभवन के अंदर ये लोग कैसे जाते थे। सचिवालय में इनकी क्या भूमिका रहती थी। ऐसे ही कई और तथ्य जुटाये जाने हैं। इसके बाद कुछ और लोग भी इस मामले में फंस सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News