दर्ज प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री यामीन खान के पिता का निधन, बुलाकीअड्डा कब्रिस्तान में सुपर्दे खाक किया गया

0

लखनऊ :सपा सरकार मे राज्यमंत्री रहे यामीन खान के पिता का निधन

अखिलेश के करीबी यामीन खान के पिता का चरक हॉस्पिटल मे कल शाम निधन हो गया था ।पिछले 23 दिनों से चल रहे थे बीमार। शव पहुंचते ही खदरा स्तिथ यामीन खान के आवास पे लोगो का ताता लगा और माहौल गमगीन हो गया । मौके पर पहुँच कर तमाम समाजवादी कार्यकर्ताओ एवम करीबियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।आज दोपहर बुलाकीअड्डा स्थित सुप्पा कब्रिस्तान मे किया गया सुपुर्द-ए-खाक।
इस मौके पर पूर्व मंत्री रविदास मल्होत्रा ,समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के उपद्यक्ष जमाल अकबर ,रियाज़ अली उर्फ राजू,ज़ीशान खान , जमील अहमद ,शानू आलम ,फकरुल हसन चांद आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News