एमपी में कांग्रेस ने हमारे विधायक को मंत्री नहीं बनाया..यूपी में होने वाले गठबन्धन में कांग्रेस नहीं होगी शामिल: अखिलेश

लखनऊ। मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक को मंत्री ना बनाये से समाजवादी पार्टी ने अब अपनी अलग राह चुनने का एलान किया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार का पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हमने मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दिया है, फिर भी कांग्रेस ने हमारे विधायक को मंत्री नहीं बनाया। अखिलेश ने आगे कहा कि ऐसी हरकत कर कांग्रेस ने यूपी में हमारा रास्ता साफ कर दिया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा कहा कि भाजपा ने कानून-व्यवस्था का सत्यानाश कर दिया है। पहले बुलंदशहर में बड़ा बवाल, आगरा की हाल की घटना और मुख्यमंत्री के अपने जिले गोरखपुर में जिस तरह की घटनाए हो रही हैं। उससे तो लगता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज है ही नहीं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले तो लोगों को सपना दिखाया और अब तक वादों को पूरा नहीं कर सके हैं। जब हम विकास कर रहे थे तो हमें जाति व धर्म से तौला गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News