बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट अंतर्गत धारूपुर गांव में सनसनीखेज धमाका

बाराबंकी(यूपी) !
आतिशबाजी की दुकान मे विस्फोट कई हताहत की सूचना।
आतिशबाजी का सामान बनाने की लाईसेंस की दुकान में हुआ धमाका।
अज्ञात कारणो से लगी आग व गोला बारूद की गड़गड़ाहट से दहल उठा पूरा क्षेत्र।
गुनौली धारूपुर में हुआ बडा धमाका,दो किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की आवाज।
धमाके को सुनकर लोग घरों से बाहर आ गये
पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।
धारूपुर कोतवाली राम सनेही घाट बाराबंकी आतिशबाजी विस्फोट।
मामले मे लाइसेंस धारी मुहम्मद हसीब पुत्र बब्बन मौके से फरार।
