गाजियाबाद के सकलपुरा गांव में गौवंश अवशेष मिलने से हड़कंप, SHO और चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

गाजियाबाद ! गाजियाबाद में लोनी थाना क्षेत्र के बंथला चौकी के पास सकलपुरा गांव के बाहर गौवंश अवशेष मिलने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस मौके पर पहुंच गई।बुलदंशहर की घटना को अभी कुछ दिन ही हुए थे कि असामाजिक तत्वों ने इस बार लोनी थाना क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। सकलपुरा गांव के जंगलों में सोमवार सुबह गौवंश अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। इसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और गौवंश अवशेषों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मामले की सूचना मिलते ही एसपी देहात, सीओ साहिबाबाद राकेश कुमार व अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और इस मामले को लेकर धरना पर बैठे स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर को उठाने की कोशिश की।एसएसपी ने थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार एवं स्थानीय चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद स्थानीय विधायक ने अपने सर्मथकों के साथ धरना खत्म किया।एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। माहौल को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जल्द ही संबंधित असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News