कवियत्री अनामिका अम्बर प्रसपा में शामिल, मेरठ से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव द्वारा रविवार को चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज में आयोजित कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने आईं राष्ट्रीय कवियत्री अनामिका अम्बर उनकी पार्टी में शामिल हो गईं। उन्हें पार्टी का पहला लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया गया। कवियत्री अनामिका अम्बर ने मेरठ से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। सैफई के हैवरा में हुए इस कार्यक्रम के दौरान शिवपाल यादव ने मंच से कविता पढ़कर कविता में अपने दर्द को बयां किया। इस अवसर पर उन्होंने चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को चौधरी साहब के आदर्शों पर चलने की सलाह दी। चौधरी चरण सिंह को किसानों का नेता बताते हुए कहा कि किसानों का आज के समय में बहुत बुरा हाल है। किसानों के लिए सरकार समर्थन मूल्य देने की घोषणा करती है, लेकिन खरीदी केन्द्रों पर अफसरों की मिलीभगत से दलाल सक्रिय हो जाते हैं और किसानों का अनाज खरीद केन्द्रों पर नहीं खरीदा जाता है। यदि सरकार चाहे तो किसानों को समर्थन मूल्य से ज्यादा कीमत दे सकती है। इसी दौरान शिवपाल यादव ने मंच से कविता पढ़ते हुए सपा में अपने साथ हुए व्यवहार मंच से बयां किया।
