सीएम भूपेश बघेल के पिता बोले- एक भी ‘ब्राह्मण’ को न मिले कैबिनेट में जगह, मोहम्मद अकबर जैसों को बनायें मंत्री

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रमन सिंह को परास्त कर सत्ता पर काबिज हुए भूपेश बघेल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. विपक्ष उनपर सेक्स सीडी कांड को लेकर लगातार हमलावर है इसी बीच उनके पिता नंद कुमार बघेल का ब्राह्मणों को लेकर एक विवादित बयान सामने आया है.
पत्रकार वार्ता के दौरान कैबिनेट विस्तार के विषय पर बोलते हुए नन्द कुमार बघेल ने कहा कि “मैं कैबिनेट विस्तार के लिए ब्राह्मणों का विरोध करता हूं क्योंकि वो अपना हिस्सा ले चुके हैं. ब्राह्मणों को जितना मिलना था उनको मिल गया है” वहीं इस दौरान नन्द कुमार बघेल ने कवर्धा क्षेत्र से विधायक बने मुस्लिम मोहम्मद अकबर को मंत्री बनाये जाने की वकालत की और कहा इन्हें ऐसे लोगों को आगे बढ़ाना चाहिए.
बता दें, नन्द कुमार बघेल का ब्राह्मण विरोधी बयान कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले इसी साल अप्रैल में उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में जो राजस्थानी ब्राम्हण हैं, उन्हें टिकट नहीं देना चाहिए. सत्यानारायण शर्मा, मोतीलाल वोरा, अरूण वोरा, चरणदास महंत, रविंद्र चौबे व जयसिंह अग्रवाल भूपेश के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.
हाल ही में पाटन में उन्होंने ब्राम्हण, राजपूत और बनिया समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. नंदकुमार बघेल ने 2001 में किताब लिखी-ब्राम्हण कुमार रावण को मत मारो. किताब इतनी विवादित थी कि उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी वे ब्राह्मणों को लेकर टिप्पणी करने के लिए चर्चा में आए थे.
