गाय ने ली दरोगा की जान ,जाने क्या हुआ
प्रयागराज में शुक्रवार देर रात नील गाय की टक्कर से दारोगा मनीष सिंह यादव घायल हो गए थे। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है झूंसी थाना इलाके के मुंशी का पुरा गांव में यह हादसा हुआ था। घायल होने के बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने दम तोड़ दिया
दरोगा की कुंभ मेला क्षेत्र में लगी थी ड्यूटी
दरोगा की मौत से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मौत की सूचना पाते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। बता दें, दारोगा मनीष सिंह यादव की कुंभ मेला क्षेत्र में ड्यूटी लगी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ड्यूटी से लौटते वक्त नील गाय से हुई थी टक्कर
मृतक दारोगा मनीष यादव मूल रूप से प्रयागराज के थरवई इलाक़े के रहने वाले थे। वर्तमान में उनकी तैनाती गाजीपुर जिले में थी। जहां से उनकी ड्यूटी कुंभ मेले में लगी थी। कुंभ मेला में ड्यूटी से वापस लौटते वक्त झूंसी के गारापुर इलाके में नील गाय से टक्कर हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हे अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि तीन दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना इलाके के चिंगरावटी में गोकशी के मामले जमकर हिंसा हुई थी। जिसमें आक्रोशित भीड़ ने थाना के सामने हंगामा काटा था। इस दौरान थाना कोतवाली में तैनात दारोगा सुबोध सिंह और सुमित नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी।