सुलतानपुर में पुल की रेलिंग से टकराई स्कूली बस,सात बच्चे घायल
सुलतानपुर ! सुलतानपुर जिले में बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक बस शनिवार की सुबह जयसिंहपुर में नहर के पुल की रेलिंग से टकरा गई। बस के टकराने से आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं मामूली रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों का इलाज जयसिंहपुर सीएचसी पर कराया गया। हालाकि यहां बड़ा हादसा होने से टल गया।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के शारदा अभिराम कान्वेंट स्कूल की बस बच्चों को लेकर सुबह करीब आठ बजे स्कूल जा रही थी। बस बरौंसा-बिरसिंहपुर मार्ग पर शारदा सहायक खण्ड 16 जयसिंहपुर नहर के पुल पर पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। बस में सवार प्रभा पांडेय (12) पुत्री सुनील कुमार, वैभव शर्मा (11) पुत्र कृष्णकांत, शलोनी (12) पुत्री गिरीश, आदित्य सिंह (10) पुत्र अनिल,अर्पित (13) पुत्र अमित सिंह, आर्या सिंह (10) पुत्री केपी सिंह ,अमन पाण्डेय (14) पुत्र मनीष पाण्डेय को मामूली चोटें आई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया। बच्चों को उपचार के बाद स्कूल भेज दिया गया। बड़ा हादसा टलने से सभी ने राहत की सांस ली।