भव्य भंडारे के साथ बालाजी का दो दिवसीय महोत्सव का समापन,कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी सहित अन्य लोगों ने लिया हिस्सा

रात्रि में आयोजित जागरण में भजन गायक व झांकी के कलाकारों ने श्रद्धालुओं का मोहा मन।
मवई(अयोध्या) । मवई चौराहा स्थित पटरंगा रोड पर बालाजी सेवा समिति मवई चौराहा के द्वारा आयोजित बालाजी महोत्सव भव्य जागरण भंडारे के साथ संपन्न हुआ।सांसद लल्लू सिंह ब्लॉक प्रमुख मवई राजीव तिवारी के साथ बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष श्यामजी जायसवाल व अन्य सदस्यों के द्वारा बालाजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व 56 प्रकार का भोग लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।रात्रि जागरण से पहले दोपहर बारह बजे बालाजी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।जिसमें हजारों की संख्या में बालाजी भक्त सामिल हुए।जिसमें गुणगानकर्ता श्री बालाजी जागरण परिवार दिल्ली की गरिमामयी में प्रस्तुत किया गया।”मेरी नजरों से दूर होना नहीं”भक्ति गीतों से अपनी मधुर आवाज से भक्तो का मुंह मोह लिया।गगनदीप सिंह सोनोटेक कैसेट दिल्ली अनीता श्रीवास्तव कानपुर शिखा रोहानी लखनऊ व सनी सरदार रेडियो मिर्ची लखनऊ ने अपनी मधुर आवाज में भक्ति गीतों को सुन श्रद्धालु झूम उठे।जागरण में सिम्मी तिलकधारी इंटरनेशन झाँकी ग्रुप दिल्ली व जयपुर के द्वारा भक्तो को मनमोहक झांकियां दिखाई गई जो भक्तो को भा गई।सुबह बालाजी की आरती के साथ प्रसाद वितरण के साथ जागरण का समापन किया गया।दोपहर दो से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात्रि तक चलता रहा।भंडारे में काफी संख्या में भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।श्री बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष श्यामजी जायसवाल उपाध्यक्ष मनोज कसौंधन समरपाल सिंह यादव संजय जायसवाल श्यामजी कौशल आलोक कौशल विवेक गुप्ता कोषाध्यक्ष राकेश कौशल संगठन मंत्री अंजनी साहू सोनू गुप्ता पवन अतुल आशीष कसौंधन व हेमंत यग्सैनी आदि कार्यकर्त्ता व्यवस्था में लगे रहे।इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह अशोक कसौंधन समाजसेवी राजन पांडेय पुत्र अंकित पांडेय संतोष यादव राम सूरत उर्फ भोला यादव संतोष जायसवाल आशीष शर्मा सरवन यादव राकेश यादव बृजेश यादव जितेंद्र यादव सर्वेश जायसवाल राकेश यादव संदीप यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
