प्रदेश सरकार ने किये 29 जिलों के आईपीएस अधिकारियों के तबादले
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने 29 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये है, जिसमें गोरखपुर, झांसी व वाराणसी के एसएसपी भी बदल दिये है। जानकारी के अनुसार ललितपुर के एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह प्रथम को एसएसपी झांसी, मिर्जा मंजर बेग को एसपी ललितपुर, डॉ. सुनील गुप्ता को एसएसपी गोरखपुर, श्रीमति पूनम को एसपी खीरी, सुरेन्द्र बहादुर को एसपी मऊ, सुनील कुमार सिंह द्वितीय को एसपी रायबरेली, एस आनन्द को बान्दा से एसपी प्रतापगढ, गणेश प्रसाद शाह को देवरिया से एसपी बान्दा, अमित कुमार को एसपी देहात वाराणसी से एसपी बलरामपुर, डा. सतीश कुमार को एसपी देहात बरेली से एसपी बाराबंकी, रोहित सिंह सजवान को एसपी सिटी उत्तरी गोरखपुर से एसपी महाराजगंज, साहब रशीद खां को एसपी सहायक निदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस कम्प्यूटर केन्द्र लखनऊ, कुलदीप नारायण को एएसपी झांसी से सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएससी झांसी, अशोक कुमार वर्मा को सेनानायक बरेली से सेनानायक 3०वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा, अरूण कुमार श्रीवास्तव को कानपुर देहात से एसपी वूमैन पावर लाईन 1०9० लखनऊ, विकास कुमार वैद्य को एएसपी प्रोटोकॉल वाराणसी से सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर, सूर्यकान्त त्रिपाठी को सुल्तानपुर से एसपी एटीसी सीतापुर, विनोद कुमार सिंह को एसएसपी झांसी के पद से एसपी एटीएस लखनऊ, शलभ माथुर को एसएसपी गोरखपुर से हटाकर डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। देवरंजन वर्मा को एसपी प्रतापगढ से हटाकर डीजीपी कार्यालय सम्बद्ध कर दिया। इसी प्रकार रामलाल वर्मा को एसपी खीरी से हटाकर सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज, राजेश कुमार को एसपी बलरामपुर से हटाकर एसपी एलआईयू बरेली, राकेश प्रकाश सिंह को एसपी महाराजगंज के पद से हटाकर एसपी गोण्डा बनाकर भेजा गया है। विरेन्द्र प्रताप सिंह को एसपी बाराबंकी से हटाकर एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ, ललित कुमार सिंह को एसपी मऊ से हटाकर एसपी फ ायर सर्विस लखनऊ, श्रीमति सुजाता सिंह को एसपी रायबरेली से हटाकर सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के पद पर तैनाती दी गयी। इसके अलावा गोण्डा के एसपी लल्लन सिंह को एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ भेजा गया। अम्बेडकरनगर के एसपी विपिन कुमार मिश्र को एसपी मिर्जापुर व शालिनी को एसपी मिर्जापुर के पद से हटाकर एसपी अम्बेडकरनगर के पद पर तैनाती दी गयी है।