विहिप के कार्यक्रम पर रोक नहीं, योगी व हम शामिल नहीं होंगे : केशव मौर्य

ग्वालियर ! उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राम मंदिर मामले पर भाजपा सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान करेगी। विहिप व शिवसेना के अयोध्या कार्यक्रम पर रोक लगाने के बारे में उनका कहना था कि इस बारे में वहां का स्थानीय प्रशासन ही निर्णय लेगा लेकिन रामलला के दर्शन पर कोई रोक नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वह वहां नहीं जा रहे हैं, क्योंकि यह भाजपा का नहीं विहिप का कार्यक्रम है।

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की प्रतीक्षा

श्री मौर्य ने गुरुवार को ग्वालियर में पत्रकारों से कहा कि भाजपा राम मंदिर निर्माण के लिए संकल्पित है। हमने इसे भुलाया नहीं है। इसके निर्माण के तीन रास्ते हैं- न्यायालय का निर्णय, समझौता व तीसरा सरकार द्वारा कानून बनाने का। हम व सरकार अभी न्यायालय के निर्णय का इंतजार करेंगे, लेकिन मंदिर भव्य बनेगा यह भी तय है। पांच राज्यों के चुनाव के मौके पर अयोध्या में विहिप व शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम पर उपमुख्यमंत्री का कहना था कि सरकार इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी। यह वहां के स्थानीय प्रशासन का मसला है और वही इसमें निर्णय लेगा, लेकिन कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर रहे यह जरूर देखेंगे। मौर्य ने कहा कि वह विश्व हिंदू परिषद के आंदोलन के समर्थन में हैं लेकिन उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय की प्रतीक्षा है।

मप्र में सड़क, बिजली-पानी की सबसे बेहतर स्थिति

उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने मप्र में उल्लेखनीय कार्य किये हैं।पूरा प्रदेश विकास का मॉडल बनकर खड़ा है।15 साल पहले मध्य प्रदेश की स्थिति सबको पता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकाला है। आज यहां सड़क, बिजली-पानी की सबसे बेहतर स्थिति है। मौर्य ने कांग्रेस को विश्व की सबसे भ्रष्ट पार्टी कहा।उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकारों के भ्रष्टाचार आज भी देश नहीं भूला है।भाजपा की सरकारें सबका साथ सबका विकास की बात को लेकर काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News