कंटेनर ट्रक के पीछे घुसा कंटेनर,क्लीनर की मौत चालक घायल
अयोध्या।पटरंगा थाना क्षेत्र के वी पी मवई पेट्रोल पंप के पास एक गिट्टी लदा कंटेनर ट्रक हाई-वे पर खड़े दूसरे पत्थर लदे कन्टेनर में पीछे से जा घुसा।जिससे गिट्टी लदे कन्टेनर के क्लीनर की मौत हो गई व चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया।घटना के बाद हाईवे पर पत्थर लदे खड़े कन्टेनर के चालक को मौके से फरार बताया जाता है।सूचना पर पहुंची पटरंगा पुलिस ने घायल को सीएचसी रूदौली भेजवाया जहां उसका इलाज चल रहा है।
मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे वीपी मवई पेट्रोल पंप के पास स्थित ढाबे के सामने लखनऊ से फैज़ाबाद की ओर जा रहा गिट्टी लदा कंटेनर ट्रक हाईवे पर खड़े पत्थर लदे ट्रक में पीछे से जा घुसा।जोरदार टक्कर के बाद कंटेनर का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक बबलू पुत्र आज्ञाराम निवासी दुबौली थाना हाटा जिला कुशीनगर व क्लीनर राकेश कुमार पुत्र अज्ञात लगभग 35 वर्ष जिला देवरिया अंदर फंस गया।घटना के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पटरंगा पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची हाइवे चौकी के दरोगा अभिषेक त्रिपाठी मनोज प्रजापति कमलेश कुमार ने ग्रामीणों की मदद से अंदर फंसे चालक व क्लीनर को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला तथा इलाज के लिए सीएचसी रूदौली भिजवाया।जहां डाक्टरो ने क्लीनर को मृत घोषित कर दिया जबकि ड्राइवर हालत गंभीर बनी हुई है।इस संबंध में चौकी प्रभारी विनोद सिंह ने बताया मृतक युवक के नाम के अलावा पूरा घर पता अभी तक नही चल पाया है।जिससे परिजनों को सूचना नही हो पाई है।पोस्टमार्टम भेजवाने की कार्यवाही की जा रही है।