September 19, 2024

भाजपा शासन में कोई तबका खुशहाल व सुरक्षित नहीं – रुश्दी मियाँ

0

रूदौली(फैजाबाद)-:भाजपा के शासन में समाज का कोई तबका खुश व सुरक्षित नही है।सपा के शासन काल में विकास हुआ है और भाजपा सरकार में विनाश हो रहा है।यह बातें इरशाद मंज़िल में आयोजित सपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता/पूर्व मंत्री सै0 अब्बास अली ज़ैदी उर्फ़ रुश्दी मियाँ ने कहीं।उन्होंने कहा भाजपा की केंद्र व् प्रदेश सरकार में न तो व्यापारी अपना व्यवसाय स्वतंत्र होकर कर पा रहा है न किसानों को उसकी उपज का सही मूल्य मिल रहा है न बैंकों में किसी का धन सुरक्षित है। माल्या व् नीरव मोदी जैसे लोग बैंकों का पैसा लेकर भाग रहे है और चौकीदार देखता रहता है।महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं बढ़ गयी है।लखनऊ जैसे शहर में आम आदमी सुरक्षित नहीं है दिन दहाड़े हत्याएं हो रही हैं।प्रदेश में जंगल राज कायम है।ऐसे में अब वक़्त आ गया इन झूठे वादे करने वालो को सबक सिखाने का।उन्होंने कार्यकर्ताओ से आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा के गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने के साथ साथ भाजपा की ज़मानत ज़ब्त कराने के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा यादव ने कहा कि कार्यकर्ता बूथों पर जाकर वोट बढ़वाने का कार्य करे और सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करें।विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं के अपमान में भजपा सरकार ने कीर्तिमान स्थापित किया है इस सरकार में महिला उत्पीड़न चरम पर है।छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में छात्र परेशांन हैं।छात्रों का दमन किया जा रहा है।चेयरमैन जब्बार अली ने कहा कि समजवादी पार्टी की सरकार में जितना विकास हुआ शायद ही इतिहास में कभी हुआ हो।पूर्व जिला अध्यक्ष/प्रदेश सचिव जय शंकर पाण्डे ने कहा कि समजवादी हमेशा समानता की बात करते है और सच्चे समजवादी को हमेशा ज़ोर ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ बुलंद करनी चाहिए। युवजन सभा के प्रदेश सचिव शाह मसूद हयात ग़ज़ाली ने युवाओं से कहा कि जनता के बीच मे जाकर भजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर करें।सपा नगर अध्यक्ष मो0 अतीक खान ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा करने की बात कही।युवजन सभा के जिला अध्यक्ष अनूप सिंह,जमाल अकबर,कमर राईन,एजाज़ अहमद,छोटे लाल यादव,अनुराग सिंह, मुनव्वर अली,सरफ़राज़ नसरुल्लाह,सत्य प्रकाश यादव,डॉ0 अख़लाक़,आफताब करौंदी,बख्तियार खान,इक़बाल उस्मानी,अरसलान शिबली,रेहान खान, अलाउद्दीन,मो0 अली, शहीम,पिंटू वर्मा,सरफ़राज़ नसरुल्लाह,जय सिंह यादव,अब्दुल हई खान,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शहीम अहमद,प्रधान संघ के प्रदेश सचिव मो0 आरिफ ने भी सम्बोधित किया।सम्मेलन में राम नरेश गुप्ता,सभासद ग़ुलाम अंसारी,राम किशन चुन्नू,मो मुकीम चुनने,इस्माइल,मो मोहसिन, अमित कुमार गर्ग,मालिक अंसार,फ़ारूक़,मुमताज़ राईन,प्रदीप यादव,हनीफ अन्सारी,शाहनवाज़ अन्सारी शानू,हाफिज सबाहुद्दीन,शकील न्यू कालेज,क़य्यूम प्रधान,शहाब अख्तर,खुर्शेद अख्तर,अतीक बेकरी,शरीफ असलम सहित काफी तादाद में सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।सम्मलेन की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात अली खान ने व् संचालन सै0 अली मियां ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading