अलीगढ़:टीम अखिलेश नही जा सकी अतरौली ,बजरंग दल के विरोध के चलते पुलीस ने नहीं जाने दिया
अलीगढ़:पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की 6 सदस्य टीम को पुलिस प्रशासन ने अतरौली जाने से रोक दिया बीच में से ही टीम को पुलिस प्रशासन ने लौटाया, लाइव एनकाउंटर में मारे गए नौशाद और मुस्तकीम के परिवार से शहर में ही होगी मुलाकात, क्वार्सी चौराहे स्थित सर्किट हाउस में होगी मुलाकात, बजरंग दल के विरोध के चलते जिला प्रशासन ने लिया फैसला, अतरौली के अंदर भारी मात्रा में बजरंग दल के कार्यकर्ता है मौजूद, माहौल को गरमाने की भनक ने सभी को फैसला लेने पर किया मजबूर।
राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेशानुसार अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके में हुए लाइव एनकाउंटर की जांच पड़ताल के लिए भेजा गया था, इसमें तीन मुख्य बिंदु थे, जिनकी हमें जांच करनी थी, सबसे पहला था जो घटना है उसकी सही जानकारी लेना, उसमें उसके साथ साथ घटनास्थल का निरीक्षण करना और परिवारजनों से मिलना,,,,जिसके तहत प्रतिनिधिमंडल के एनकाउंटर स्थल पर पहुंचने के बाद, लेकिन जब वहां से परिजनों से मिलने की योजना बनाई तो पता चला कि पुलिस प्रशासन परिवार के सदस्यों को अतरौली से उनके घर से पहले ही उठा कर ले आई थी,
वहीं पुलिस से प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हम परिवारीजनों से बिना मिले नहीं जाएंगे तत्पश्चात शहर स्थित सर्किट हाउस में परिजनों से मुलाकात हुई और बातचीत हुई उन्होंने बताया कि उन्हें 4 दिन पहले से उठा लिया था और उसके अलावा परिजनों को अभी फिलहाल उनके घर में ही पुलिस प्रशासन द्वारा बनाया गया है जहां किसी को मुलाकात नहीं की जा रही है, चाहे वह कोई भी नेता हो या पत्रकार बंधु,,,,
सुरेंद्र नागर ने कहा इसकी पूरी रिपोर्ट हम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को देंगे वही बताया कि एनकाउंटर में मारे गए युवकों के परिवार के पास कमाने का कोई भी साधन नहीं है उनको खाने का भी इंतजाम नहीं करने दिया जा रहा है, प्रशासन से उनकी मांग है परिवार को आजाद छोड़ दिया जाए बंधक ना बनाया जाए, वहीं मीडिया द्वारा उठाए गए सवाल पर बताया कि बदमाशों द्वारा जिन 6 लोगों की हत्या हुई है उनके परिवारीजनों से ही मिलकर बात की जाएगी सुरेंद्र नागर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधिमंडल सपा