July 27, 2024

स्टॉफ कर्मचारी व एसएचओ की प्रताड़ना से तंग आकर महिला सिपाही ने फांसी लगाकर मौत को लगाया गले

0

बाराबंकी ! यूपी0 के पुलिस विभाग में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है।बाराबंकी जिले में किराए पर कमरा लेकर हैदरगढ़ कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल का शव रविवार की सुबह उसके कमरे में फंदे से लटकता हुआ बरामद हुआ।महिला सिपाही ने अपने सुसाइड नोट में थाना प्रभारी व अन्य पर प्रताड़ना का आरोप लगाया।स्थानीय पुलिस कई घंटे तक सुसाइट नोट को छुपाने का प्रयास करती रही।घटना की सूचना पाकर मौके पर एएसपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे।

हरदोई जनपद की रहने वाली महिला सिपाही मोनिका हैदरगढ़ कोतवाली में तैनात थी।वह हैदरगढ़ कस्बे के मितईपुरवा वार्ड में अक्षय कुमार के मकान में किराए पर रहती थी।रविवार को मोनिका का फोन ना मिलने पर पड़ोस में रहने वाला दूसरा सिपाही उसे खोजते हुए घर पर आया।खटखटाने पर जब कमरा नहीं खुला तो उसने धक्का मारा तो दरवाजा खुल गया।कमरे के अंदर मोनिका का शव पंखे में रस्सी के फंदे पर लटका हुआ था।सिपाही ने इसकी सूचना कोतवाली को दी तो हड़कंप मच गया आनन-फानन में मौके पर इंस्पेक्टर समेत पुलिस बल पहुंच गया।मोनिका के शव को फंदे से उतारा गया पुलिस ने मोनिका के परिजनों को घटना की सूचना फोन से दे दी।

शोशल मीडिया पर वायरल हुआ फांसी के फंदे पर झूली महिला सिपाही का सुसाइड नोट

महिला सिपाही मोनिका के कमरे में सुसाइड नोट मिला लेकिन हैदरगढ़ पुलिस ने उसे छुपा लिया।कई घंटे के बाद वह सुसाइड नोट व्हाट्सएप पर वायरल हो गया।सुसाइड नोट में मोनिका ने लिखा है कि वह थाने में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) मैं काम करती है इसके बावजूद लगातार उसकी ड्यूटी बाहर नियम विरुद्ध लगाई जाती है।इसका जब मैंने विरोध किया तो थाने पर तैनात कांस्टेबल मोहर्रिर रुखसार अहमद व एसएचओ परशुराम ओझा द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जाने लगा।मेरी गैरहाजिरी की रपट भी लिख दी।

29 सितंबर को जब मैं छुट्टी का प्रार्थना पत्र लेकर एसएचओ परशुराम ओझा के पास गई तो उन्होंने रजिस्टर फेंक दिया और कहा कि मैं छुट्टी नहीं दूंगा,सीओ से जाकर मिलो।मोनिका ने अपने पत्र में लिखा कि छुट्टी अधिकार होता है उसके लिए भी अगर उच्चाधिकारियों के सामने भीख मांगने पड़े तो यह ठीक नहीं है। अगर मुझे छुट्टी दे दी जाती तो यह कदम मै ना उठाती।अंत में उसने अपने मम्मी पापा को सॉरी बोलते हुए माफी मांगी है।इस पूरे मामले में अभी पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।एसपी वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है अभी तक सुसाइड नोट की कोई सूचना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News