पौने दो अरब से ज्यादा चीनी मिलों पर बाकी,बकाया अदायगी के लिए डीएम चीनी मिलों को पहले ही दे चुके है नोटिस
फैजाबाद ! जिले में गन्ना किसानों का करीब 1.81 अरब रुपया तीन चीनी मिलों पर बाकी है।किसानों का बकायेदार केएम शुगर मिल, रौजागांव चीनी मिल एवं अकबरपुर चीनी मिल है। करीब छह महीने से बकाया भुगतान कराने की लकीर प्रशासनिक अमला पीट रहा है।जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अनिल कुमार किसानों का बकाया अदायगी के लिए चीनी मिलों को नोटिस दे चुके हैं। पहली अप्रैल से 1.14 लाख किसान भुगतान की राह देख रहे हैं।पेराई सत्र शुरू होने से पहले बकाया भुगतान की उम्मीद किसानों में धुंधली हो चुकी है। यह बकाया बीते पेराई सत्र का है। इससे पहले के चीनी मिलें शत-प्रतिशत भुगतान कर चुकी हैं।समय से भुगतान न होने से किसानों को क्रेडिट कार्ड के ऋण का ब्याज बैंकों को अदा करना पड़ रहा है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता अनिल फौजी का कहना है कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द भुगतान करा दे तो ये किसानों के हित में होगा।
[रकबा बढ़ने से आसान नहीं गन्ना बिक्री की राह]
जिले में गन्ना रकबा में गत वर्ष के मुकाबले 32 फीसद की अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है, जबकि चीनी मिलों ने पेराई क्षमता नहीं बढ़ाई है।अमरनाथ तिवारी का कहना है कि इस बार गन्ना बिक्री की राह आसान नहीं। बीते पेराई सत्र में ही गन्ना बिक्री के लिए खूब पापड़ बेलना पड़ा था। इस बार का बढ़ा रकबा किसानों को परेशान करेगा।
[जल्द पेराई शुरू करेंगी चीनी मिलें]
चीनी मिलों की पेराई क्षमता न बढ़न से किसान परेशान न हों।चीनी मिलें इस बार तब तक चलेंगी जब तक किसानों के खेत में गन्ना खड़ा रहेगा।चीनी मिलों को जल्द पेराई शुरू करना होगा।दूसरा पेराई सीजन इस बार लंबा खिचेगा।इससे किसानों को राहत जरूर मिलेगी।
एपी सिंह
जिला गन्ना अधिकारी