April 27, 2025

पूर्वांचल प्रभारी बनने के बाद जनपद आगमन पर वेद गुप्त का रानीमऊ चौराहे पर हुआ भव्य स्वागत

IMG20180925103733.jpg

फैजाबाद ! अयोध्या से भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को लखनऊ में आयोजित वैश्य महासम्मेलन में उन्हें पूर्वांचल वैश्य समाज का अध्यक्ष बनाया गया है।जिससे वैश्य समाज के लोगों सहित उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है।लोगों ने जगह जगह माला पहनाकर उनका स्वागत कर बधाई दिया।पूर्वांचल वैश्य समाज के अध्यक्ष बनने के बाद वे मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र अयोध्या जा रहे थे।कि जिले की अंतिम पष्चिमी छोर पर स्थित रानीमऊ चौराहे पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राम नरेश गुप्त व रानीमऊ प्रधान प्रतिनिधि रमेशचन्द्र गुप्त की अगुवाई में वैश्य समाज के तमाम व्यवसाई व भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।स्वागत समारोह के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वैसे मैं विधानसभा क्षेत्र में मैं विधिवत काम कर रहा हूँ।लेकिन इस नई जिम्मेदारी मिलने के बाद मैं अवध क्षेत्र सहित पूर्वाचल के सभी नागरिकों के सुख दुख सदैव तत्पर रहूँगा।साथ ही वैश्य समाज के लोगों की जो भी समस्याएं है उन्हें भी मैं निराकरण कराने का पूरा प्रयास करूंगा।इस अवसर पर रमेश गुप्ता संतोष जायसवाल जिला कार्यसमिति समिति के सदस्य राजकुमार जायसवाल बबलू जायसवाल सुरेंद्र कुमार गुप्ता राम सरन गुप्ता डा0 मुरारी लाल डा0 रमेश यादव प्रभात जायसवाल मनोज जायसवाल आदि लोग उपस्थिति रहे।यहां से निकलने के बाद मवई चौराहे पर अंजनी साहू पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री की अगुवाई में जोरदार स्वागत हुआ।यहां स्वागत समारोह में अजय भारती,राधेश्याम मौर्या, विवेक गुप्ता,हेमन्त यज्ञसैनी,कृष्ण चन्द्र मौर्य, मंशाराम मौर्या,प्रवीण कुमार चौहान,आदि लोग सामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading