गोरखपुर का इनामियां बदमाश गोंडा में गिरफ्तार
गोंडा ! गोंडा पुलिस ने गोरखपुर के इनामी बदमाश शेष नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नकहा बसंत थाना कोतवाली कर्नलगंज का रहने वाला है। एएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना खजनी गोरखपुर में गंभीर धाराओं में कई केस दर्ज हैं। वह लम्बे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि इसके अलावा दो अन्य बदमाश मेला राम पुत्र सहजराम कोरी और सुभाष पुत्र राम समुझ अभी भी फरार चल रहे हैं।पुलिस ने बताया कि बीते दिनों आरोपियों द्वारा सुरेश पुत्र गंगाराम कटया मुस्ताकम थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर जो कि ट्रक में सरिया लादकर नेपाल से बिहार की ओर जा रहा था। खजनी के पास उससे मारपीट करके ट्रक लूट लिया और सुरेश की हत्या कर दी थी। ट्रक गोंडा से बरामद हुई थी। इस मामले में एसएसपी गोरखपुर द्वारा आरोपियों पर 25000 की इनामी राशि घोषित की गई थी। एसपी ने पुलिस टीम को बधाई दी है।