ट्रेनिंग पूरी कर 224 जवानाें ने लिया देश रक्षा का संकल्प,डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर मे शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

0

सतीश यादव ब्यूरो रिपोर्ट

फैजाबाद। डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात 224 रंगरुट्स पास आऊट हुए हैं। डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर के कमांण्डट, ब्रिगेडियर ज्ञानोदय ने परेड की सलामी ली। अपनी 34 सप्ताह का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के पश्चात रंगरुटों ने मातृभूमि की सेवा और रक्षा करने की शापथ ली । नौजवानों की कदमों की थाप के साथ डोगरा रेजिमेन्ट के मिलिट्री बैन्ड ने अपनी मधुर धुन की छटा बिखेरते हुए कार्यक्रम की शोभा बढाई ।

ट्रेनिंग के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रंगरुटों को मैडल प्रदान किये गये। सर्वश्रेष्ट रंगरुट का पुरूष्कार रंगरुट विजय मोहन को प्रदान किया गया। शारीरिक क्षमता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रंगरुट मनीश ठाकुर, शस्त्र एवं फायरिंग मे रंगरुट नवीन, खेलकूद मे रंगरुट रोहित शर्मा, ड्रिल मे रंगरुट राहुल चैहान, तथा रक्षा ज्ञान में रंगरुट संजय कुमार को मेडल प्रदान किये गये। ब्रिगेडियर ज्ञानोद्य साहब ने आला दर्जे की ड्रिल व उच्चकोटि के टर्नआऊट के लिये जवानों को शाबाशी दी।

परेड का निरीक्षण करने के पश्चात परेड को सम्बोंधित करते हुए ब्रिगेडियर ज्ञानोद्य साहब ने कहा कि वर्तमान समय मे देश की परिस्थितियाॅं चुनौतिपूर्ण है। ऐसे में देश को आप जैसे होनहार सैनिकों की जरूरत है। उन्होनें विश्वास व्यक्त किया कि पास आउट हुए जवान अपनी यूनिट मे पहुॅंचकर, यहाॅं सीखे हुनर का सदुपयोग करते हुए अपने दायित्वाें का निर्वाहन करेंगे। उन्होनें सभी रंगरुटों को संकल्प लेने के लिये कहा कि हमेशा भारतीय सेना की सर्वोतम सैनिक परंम्परा को बनाये रखना है और रेजिमेन्ट का आदर्श वाक्य कर्तव्यमन्वात्मा अर्थात स्वंय से पूर्व कर्तव्य को अपना मार्ग दर्शन बनाना है।इस अवसर पर डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर के आर्मी बैण्ड ने मधुर धुनें बजाकर सबको आनन्दित किया। बडी तादात में दर्शकों ने इस रोमांचकारी दश्य को अपने स्मृति पटल पर अंकित किया और स्टेडियम तालियों की गडगडाहट से बार-बार गूंजता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News