फिरोजाबाद में सनसनीखेज वारदात,ट्यूबेल पर सो रहे बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या
फिरोजाबाद-:
========फिरोजाबाद के खैरगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत हिम्मतपुर गांव में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया।यहां ट्यूबेल पर सो रहे एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई।जब परिजन सुबह बुजुर्ग के पास ट्यूबेल पर पहुंचे तो खून से लथपथ महेंद्र सिंह को मृत देखकर सबके होश उड़ गए।शव को देख परिवार में कोहराम मच गया।इस सनसनीखेज वारदात की सूचना तत्काल इलाकाई पुलिस को दी गई।क्षेत्रीय पुलिस के साथ साथ जनपद के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।साथ ही एसओजी की टीम आदि घटनास्थल का निरीक्षण कर छानबीन में लग गए।SP ग्रामीण का कहना है कि परिजनों ने कुछ लोगों के नाम बताएं हैं जिसमें तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाएगी ।