विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने बाइक सवार होमगार्ड को रौंदा, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर।
मवई थाना क्षेत्र के मवई चौराहे पर बुधवार की शाम हुआ हादसा।
मवई(फैजाबाद) ! मवई थाना क्षेत्र के मवई चौराहे पर बुधवार की शाम ट्रक व बाइक के बीच दुर्घटना हुई।हादसे में गलत साइड से आ रही ट्रक ने एक बाइक सवार होमगार्ड को रौंद दिया।हादसे में होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे प्राथमिक उपचार बाद ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताविक दुर्घटना में शिकार हुआ होमगार्ड मवई थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव निवासी है।जो मवई होमगार्ड कम्पनी में कार्यरत है।जिसका नाम घनश्याम पुत्र विंद्राप्रसाद उम्र करीब 45 वर्ष निवासी दुल्लापुर थाना मवई है।
