चौपाल पर निकाय चुनाव हाल-ए रुदौली,गुलाबी ठंड की दस्तक के संग बढ़ी चुनावी गर्मी।
चौपाल-:जनपद फैजाबाद के नगर पालिका परिषद रुदौली का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा वैसे वैसे प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की वेचैनी बढ़ती जा रही है।वैसे तो गुलाबी ठंड ने तो दस्तक दे दी है।लेकिन चुनावी माहौल अब पूरी तरह गर्म हो गया है।जिसके चलते प्रत्यासी व उनके खास समर्थकों के माथे से पसीना टपकना शुरू हो गया है।होर्डिंग बैनर पोस्टर हट जाने के बाद अब चुनावी प्रचार को धार शोशल मीडिया व जनसंपर्क से दी जा रही है।लेकिन आचार संहिता का उलंघन करने में लोग काफी सतर्कता बरत रहे।फिर भी दिग्गज नेता कोई भी हथकंडा अपनाने से चूक नही रहे है।यहां के चुनाव में प्रमुख दलों में जहां एक ओर जहां बसपा प्रत्यासी के रूप में नसरीन बानो चुनाव मैदान में है।वही भाजपा ने निवर्तमान पालिकाध्यक्ष अशोक कसौंधन पर अपना भरोसा जताते हुए इन्हे एक बार फिर चुनाव के मैदान में उतारा है।दूसरी ओर सपा ने अपने पुराने चेहरे जब्बार अली पर भरोसा जताते हुए रुदौली के चुनाव में उतारा है।इस चुनाव में सभी प्रमुख दल के दिग्गज द्वारा रात के अंधेरे में जोड़ तोड़ कड़ने का काम शुरू कर दिया गया।सूत्रों की माने तो पिछली बार प्रत्यासी रहे शाह सलमान मियां को जब्बार अली के करीबी एडवोकेट जमाल अकबर ने सपा प्रत्यासी के समर्थन में उतार दिया।जिसके बाद रुदौली के चुनाव में सरगर्मी और तेज हो गई।वही सूत्र बताते है।भितरघाती सक्रिय है।
