अयोध्या : डिप्टी सीएम के संभावित दौरे की तैयारी में जुटा विकास महकमा

0

बीडीओ मवई की अगुवाई रानीमऊ गांव में युद्ध स्तर पर छिड़ा काम,लगभग तीन दर्जन सफाईकर्मी व मनरेगा श्रमिक कर रहे कार्य।

मवई(अयोध्या) ! उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक का शुक्रवार को जिले की सीमा पर संभावित दौरा है।जिसको लेकर जहां विकास विभाग के जिम्मेदारों द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है।वही स्वास्थ्य महकमा भी एलर्ट मोड़ पर है।हालांकि अभी तक जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम की कोई लिखित सूचना नही है।
बताते चले कि मवई ब्लॉक के रानीमऊ गांव में गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे ब्लॉक के कुछ अधिकारी दर्जनों सफाई कर्मी के साथ पहुंचे।और प्रधान प्रतिनिधि रोजगार सेवक सहित ग्रामपंचायत से सभी अधिकारी को एलर्ट करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के संभावित दौरे की जानकारी।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील मिश्र पंचायत सचिव लाल जी चौरसिया तकनीकी सहायक मनरेगा आशीष तिवारी मौके पर मौजूद रहकर सब कुछ बेहतर करने में जुटे रहे।

नवागत बीडीओ ने लिया व्यवस्था का जायजा

दोपहर 1 बजे रानीमऊ गांव पहुंचे बीडीओ अखिलेश गुप्त ने भी डिप्टी सीएम के आगमन की तैयारी जायजा लिया।बीडीओ ने आरआरसी सेंटर निर्माणाधीन खेल मैदान कायाकल्प योजना से तैयार कम्पोजिट विद्यालय न्यूट्रिन गार्डेन ग्राम सचिवालय आंगनबाड़ी केंद्र आदि का निरीक्षण किया।और कमियों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।बीडीओ ने बताया जिले के अफसरों द्वारा डिप्टी सीएम के संभावित दौरे की सूचना पर तैयारी की जा रही है।अभी कोई लिखित कार्यक्रम नही आया है।

संभावित कार्यक्रम को लेकर सीएचसी पर भी एलर्ट

डिप्टी सीएम /स्वास्थ्य मंत्री के संभावित दौरे को लेकर स्वास्थ्य महकमा भी एलर्ट पर है।मवई ब्लॉक के सभी पीएचसी व सीएचसी पर चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को समय से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।बीपीएम आशुतोष ने बताया अभी कोई लिखित रुट प्लान नही आया है।लेकिन सभी लोग एलर्ट किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News