पुरानी पेंशन पर दोहरा माप दंड अपना रही सरकार-नीलमणि त्रिपाठी

रूदौली(अयोध्या) ! उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के तहसील रुदौली प्रभारी अमरेंद्र सिंह के नियुक्त होने पर ब्लॉक इकाई रुदौली ने स्वागत कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक शिक्षक भवन पर किया गया।कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा पुरानी पेंशन योजना पर दोहरा माप दंड अपनाया जाना गलत।एक तरफ तो जनप्रतिनिधि स्वयं ले रहे पुरानी पेंशन।वही दूसरी ओर जन सेवकों व समाज को नई दिशा देने वाले शिक्षकों को थमा रहे एनपीएस का झुनझुना। श्री त्रिपाठी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार जो किसी सेवा में नहीं है फिर भी इस राष्ट्र का सम्मानित नागरिक होने के नाते उनको विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है वही जो राष्ट्र सेवक हैं उन्हें अपने अधिकार से वंचित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए तहसील प्रभारी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा जनपदीय नेतृत्व ने तो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा ईमानदारी और लगन के साथ निर्वाहन करूंगा एवं शिक्षकों के हितार्थ जो भी आवश्यक होगा उसके लिए जीजान से से तैयार रहूंगा।उक्त स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश पांडे ,मंत्री सत्येंद्र पाल सिंह ,कोषाध्यक्ष मोo गयास ,मंत्री मवई संजय सिंह,जिला प्रचार मंत्री धर्मवीर सिंह, टीएससीटी ब्लॉक संयोजक श्री प्रकाश पाठक सहित शिक्षक मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन उदय प्रताप सिंह व आभार प्रदर्शन रवि सिंह ने किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रामानुज तिवारी, धर्मेंद्र कुमार पांडे ,राम सुरेश , कुंवर आनंद सिंह उपस्थित रहे।
