मवई(अयोध्या) ! मजिस्ट्रेट की मजूदगी में ग्राम पंचायत अधिकारी पिटाई प्रकरण की सीओ ने शुरू की जांच

0

ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे सीओ रूदौली ने घटनास्थल का लिया जायजा,सीसीटीवी फुटेज को लेते हुए सीओ ने शुरू की पड़ताल।

मवई(अयोध्या) ! ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार की पिटाई मामले की जांच शुरू हो गई।मामले की विवेचना कर रहे सीओ रूदौली सतेंद्र भूषण तिवारी बुधवार की दोपहर मवई ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे।यहां घटनास्थल का निरीक्षण किया।तत्पश्चात सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की सारी वारदात की वीडियो भी हासिल किया।

बताते चले कि 31 जनवरी की दोपहर मवई ब्लॉक क्षेत्र के सिपहिया कोटवा प्रधानपति योगराज यादव अपने साथियों के साथ ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे।और वहां पहले से खड़े ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार को लात घूंसा व जूता से पिटाई कर दी।मारपीट की ये पूरी वारदात बीडीओ कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।घटना के बाद ब्लॉक के अधिकारियों कर्मचारियों ने भारी आक्रोश व्यक्त करते हुए थाने में तहरीर दी।तहरीर मिलते मवई पुलिस तत्काल प्रधानपति योगराज सहित छः लोगों के विरुद्ध धारा 147, 332, 353, 307, 504, 506 आईपीसी व 3(२) 5 क एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी थी।

घटना के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हुआ ब्लॉक मुख्यालय

ग्राम पंचायत अधिकारी के पीटे जाने के बाद जैसे ही घटना की जानकारी मवई पुलिस को हुई।ब्लॉक मुख्यालय पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।बुधवार को नायब मजिस्ट्रेट अनूप श्रीवास्तव व सीओ रूदौली सतेंद्र भूषण तिवारी भारी पुलिस बल के साथ ब्लॉक मुख्यालय पर जमे रहे।और घटना के बावत लोगों से जानकारी लेते रहे।

ब्लॉक के हर पटल पर पसरा सन्नाटा

बुधवार को मवई ब्लॉक में आयोजित होने वाला ब्लॉक समाधान दिवस नही आयोजित हुआ।फोन से संपर्क करने पर पता चला कि सभी ब्लॉककर्मी डीएम से मिलने गए है।इसलिए बुधवार एडीओ पंचायत एडीओ आइएसबी मनरेगा सेल बीडीओ कार्यालय सहित सभी पटलों पर कुर्सियां खाली पड़ी रही।ब्लॉक के गेट पर पुलिस कर्मियों की तैनाती रही।

मारपीट के आरोपी प्रधानपति के बचाव में उतरा प्रधान संघ

मवई ! ब्लॉक मुख्यालय में दलित ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोपी प्रधानपति योगराज यादव के बचाव में अब प्रधान संघ में उतर आया है।मवई प्रधान संघ अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा ने बुधवार को दुल्लापुर ग्राम सचिवालय में प्रधानों की एक बैठक कर ज्ञापन मवई एसएचओ को सौंपा है।प्रधान संघ की मांग है सिपहिया प्रधानपति योगराज यादव की भी तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करे।

फाइल फोटो सीओ रूदौली

“जो घटना हुई है।उसमें पीड़ित सचिव की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।मामले में आरोपी प्रधानपति सहित अन्य की तलाश जारी है।”
सतेंद्र भूषण तिवारी
पुलिस क्षेत्राधिकारी रूदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News