अयोध्या : जनपद में दिखने लगा वरिष्ठ पुलिस कप्तान मुनिराज की सख्ती का असर

0

शाम होते ही सड़कों पर कदमताल करने में जुट जाती है खाकी

पुलिस की रात्रि गस्त से अपराध पर लगेगा अंकुश

मवई(अयोध्या) ! जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज की सख्ती का असर अब शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखने लगा है।आलम ये है कि शाम होते ही थानों में पहुंच आराम फरमाने वाली खाकी अब सड़कों पर कदमताल करती नजर आती है।पुलिस की इस सक्रियता से जहां मनचलों हुडदंगियो व अपराधियों में खौफ है वही आमजनमानस खुद को सुरक्षित महसूस करने लगी है।

बताते चले सीओ सर्किल रूदौली क्षेत्र के मवई पटरंगा बाबा बाजार रूदौली ये चार थाने है।इन थानों में पहले शाम होते ही पुलिसकर्मी अपने अपने आवास पहुंच जाते थे।लेकिन अभी हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ती हैं।अराजक तत्व सक्रिय होकर घटनाओं को अंजाम देते हैं।ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि आमजन की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहे।और सभी रात की गश्त को बढ़ाये।एसएसपी के निर्देश का असर अब ग्रामीण क्षेत्र में दिखने लगा।शाम होते ही पटरंगा एसएचओ नीरज सिंह अपनी टीम के साथ पटरंगा रानीमऊ धमौरा सीवन बाजिदपुर आदि प्रमुख सड़कों पर कदमताल करते नजर आते है।

मवई एसओ भी मवई चौराहा स्थित पिकेट चौकी पर मौजूद रहते है।इसके अलावा हल्का दरोगा सिपाही भी अपने अपने क्षेत्र में रात्रि भ्रमण तेज किए है।रात्रि में पुलिस चेकिंग से शराब के ठेकों होटलों पर लगने वाली भीड़ भी कम दिखाई देने पड़ी।पटरंगा मंडी निवासी व्यवसाई विश्वनाथ गुप्त आशीष गुप्त बृजेश अनूप आदि लोग बताते है।रात्रि में घर वापसी के दौरान सड़क पर सन्नाटे के चलते डर रहता था।लेकिन अब कही न कही पुलिस जरूर मिलती है।रात्रि गस्त में मुस्तैद पुलिस कर्मियों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा भैया इस समय पूछ्व न कप्तान बहुत सख्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News