अयोध्या : भाकियू की मांग पर सरकार ने 22 जून तक गेहूं की तौल बढ़ाई
मवई(अयोध्या) ! भारतीय किसान यूनियन की मांग पर गेंहू खरीद का समय सरकार ने बढ़ाया।अब 22 जून तक सभी किसान की गेहूं की खरीद होगी।ये जानकारी भाकियू के प्रदेश सचिव दिनेश दूबे ने बताई।
किसान नेता ने बताया कि किसानों का गेहूं अभी काफी मात्रा में बाकी है।और खरीद 15 जून को बंद हो गया।जिससे किसान परेशान है।किसान नेता का आरोप खरीद केंद्र के सचिव विचौलियों से गेहूं की खरीद कर तौल विगत वर्ष से अधिक होने का दावा ठोंक रहे है।जबकि अभी सैकडों किसानों का रजिस्ट्रेशन है लेकिन सचिव किसानों का गेहूं खरीदने में आनाकानी करते रहे।कई केंद्रों पर किसान अपनी फसल को ट्रैक्टरों में भरकर सप्ताह भर से अधिक समय तक केंद्रों पर जमे रहे।उनकी गेहूं भीग गया लेकिन तौल नही हुआ।बारिश की वजह से कई दिन तौल भी ठप रहा।किसानों की इन समस्याओं को लेकर जिले के डिप्टी आरएमओ व डीएम से मुलाकात की गई।जिसके बाद शासन गेहूं की तौल 22 जून तक बढ़ा दिया है।लेकिन बुधवार को रूदौली सर्किल के अधिक केंद्रों के सचिवों ने खरीद करने से इंकार किया है।सचिवों का कहना कि उनके पास तिथि बढ़ने व पीसीसीएफ से कोई आदेश नही आया है।इसको लेकर किसान नेता फिर भड़क गए।किसान नेता दिनेश दूबे का कहना है जब तक किसानों का गेहूं बाकी है केंद्रो को खरीद करना होगा।