अयोध्या-बीकापुर:भाजपा विधायक श्री इंद्र प्रताप तिवारी ने नवनिर्मित विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का किया उद्घाटन

■गोसाईगंज भाजपा विधायक श्री इंद्र प्रताप तिवारी ने नवनिर्मित विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का किया उद्घाटन
■अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा और सुविधा उपलब्ध कराना विद्यालय प्रबंधन का पहला लक्ष्य: रमेश शुक्ला
==================================
गोसाईगंज विधायक श्री इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने सोमवार को बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत जलालपुर माफी में संचालित राज माधव श्री इंटर कॉलेज में नवनिर्मित रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि इंटर कॉलेज में आधुनिक प्रयोगशाला का शुभारंभ हो जाने से विद्यालय के छात्र छात्राओं को सहूलियत मिलेगी। इसके पहले इंटर कॉलेज के प्रबंधक भूमि विकास बीकापुर के अध्यक्ष रमेश शुक्ला, प्रधानाचार्य आरसी मिश्रा और लोगों ने फूल मालाओं के साथ विधायक का स्वागत किया। कहा की केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चालूू की गई है। जिसका लाभ जरूरतमंदों और हर वर्ग को मिल रहा।
इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय प्रबंधक और बीकापुर जिला सहकारी बैंक के सभापति श्री रमेश शुक्ला ने कहा विद्यालय में नवनिर्मित प्रयोगशाला का शुभारंभ होने से छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी! उन्होंने कहा विद्यालय प्रबंधन का पहला लक्ष्य अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा और सुविधा उपलब्ध कराना है! उन्होंने इस मौके पर मुख्य अतिथि के साथ सभी उपस्थित गणमान्य लोगों का आभार प्रकट किया!
इस मौके पर कार्यक्रम में पंडित अमरनाथ पांडेय,विनय पांडेय,मणिन्द्र शुक्ला, डिंपुल पांडेय, विमल मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे राना, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह, अनिल उपाध्याय , गोमती तिवारी,प्रेम नाथ तिवारी,शिक्षक नेता संजय उपाध्याय, परमेश पांडेय,युवा भाजपा नेता शैलेंद्र पांडे मोनू, भरत जी श्रीवास्तव,राहुल तिवारी, अश्वनी पांडे, सचिन पांडे, मंडल दुबे ,चाणक्य परिषद ब्लॉक अध्यक्ष मानस तिवारी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन भोला शंकर शुक्ला ने किया।