अयोध्या : धैर्य व अनुशासन सिखाता है खेल-पवन पाण्डेय

0

अयोध्या ! खेल का हमारे जीवन मे एक अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए क्योंकि खेल हमें मानसिक और शारीरिक विकास के साथ साथ धैर्य और अनुशासन सिखाते हुए हमें अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों से लड़ना भी सिखाती है जो हमारे शरीर को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता है। यह बातें साहबगंज अयोध्या में हो रहे स्व.राहुल वैध मेमोरियल रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ‘पवन पांडेय’ बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद खिलाडियों और युवा दर्शकों को सम्बोधित कर रहे थे।

श्री पाण्डेय एवं श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक समाजसेवी श्री करन त्रिपाठी जी का धन्यवाद आभार ज्ञापित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। श्री करन त्रिपाठी के अनुसार खेल कोई भी हो खेल से समाज में एक दूसरे के प्रति भाईचारा का बेहतर संदेश जाता है। बेहतर समाज के निर्माण में जो भी बेहतर होगा वो हम हमेशा की तरह करते रहेंगे। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,क्रिकेट टूर्नामेंट के संरक्षक कृष्ण कुमार तिवारी आयोजक तारकेश्वर वैध, प्रबंधक ऋषि श्रीवास्तव व संचालक एहसान खान आदि कमेटी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News