दरियाबाद(बाराबंकी)!बेलहरी प्रधान योगेंद्र वर्मा पंचायत सचिव सहित 3 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

0

बाराबंकी ! दरियाबाद विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत बेलहरी ग्राम पंचायत के निर्वतमान ग्राम प्रधान योगेंद्र वर्मा पंचायत सचिव राजेश निगम,पंचायत मित्र प्रमोद वर्मा की मिली भगत से तालाब की भूमि पर अवैध तरीके से पंचायत भवन बनवाया गया।मामले को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की।मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने प्रकरण की जांच कर रहे राजस्व निरिक्षक ने तत्काल प्रभाव से दोषियों पर मुकदमा पंजीकृत करवाया।पुलिस ने उक्त प्रकरण मे मुकदमा पंजीकृत कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें कि तालाब की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण को लेकर लेखपाल ने पंचायत मित्र सेक्रेटरी व प्रधान से कई बार मना भी किया था।परन्तु निर्माण नही रोका गया।तालाब की भूमि पर पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की।मामले को संज्ञान में लेते हुए बाराबंकी जनपद के तेजतर्रार डीएम आदर्श कुमार सिंह ने एसडीएम आरएसघाट को जांच के आदेश दिए।मामले की जांच कर रहे राजस्व निरीक्षक रामकुमार मौर्या ने दोषियों के ऊपर मुकदमा दर्ज करा दिया।दरियाबाद कोतवाल ने बाताया कि आरोपियों के विरुद्ध तहरीर मिली है।जिस पर सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने व हडपने की साजिश में आई पी सी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News