अयोध्या : बहू ने ससुर पर लगाया छेड़खानी का आरोप,मुकदमा दर्ज
मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र के ग्राम बरौली में एक बहू ने अपने ससुर पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है।बहू का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो उसके ससुर ने उसकी पिटाई कर दी।बहू ने मवई थाना पहुंच कर अपने ससुर के विरुद्ध छेड़खानी करने तथा पति के विरुद्ध मारपीट करने की तहरीर दी है।पुलिस ने बहू की तहरीर पर ससुर के विरुद्ध छेड़छाड़ तथा पति के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।ग्राम बरौली की मन्तशा पत्नी इकबाल ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि मेरे पति कानपुर में रहते हैं घर पर अपने ससुर के साथ रह रही थी बुधवार को मेरे ससुर अलीहसन ने अकेली देखकर छेड़खानी करना शुरू किया।जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझे गाली देते हुए मारना शुरू किया।अपने पति से जब इसकी शिकायत की तो पति इकबाल घर आने के बाद अपने पिता के साथ मिलकर मारना शुरू कर दिया।मन्तशा ने मवई थाना पहुंच कर अपने ससुर व पति के विरुद्ध तहरीर दी।थाना प्रभारी राम किशन राना ने बताया कि ससुर अलीहसन के विरुद्ध छेड़खानी तथा पति के विरुद्ध मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।