बरेली: सुहागरात पर घूंघट उठाया तो दुल्हन की जगह मिला किन्नर, हुआ हंगामा
बरेली. क्या आपने कभी सोचा है कि किसी युवक की जिस महिला से शादी हो रही हो वो, घूंघट की आड़ में कोई महिला नहीं बल्कि किन्नर हो. जी हां, ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला यूपी के बरेली में सामने आया है. जहां, एक युवक ने अब उसकी ज़िंदगी बर्बाद करने वाले अपने ससुरालियों और अपनी किन्नर पत्नी के खिलाफ एसएसपी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है.
सुहागरात वाले दिन पता चला..
पीड़ित युवक पेशे से दर्जी है. एसएसपी ऑफिस में मीडिया से युवक ने आपबीती कही. बहेड़ी निवासी इस युवक का आरोप है कि उसकी शादी जिसके साथ हुई है, वो कोई महिला नहीं बल्कि किन्नर है.
ससुराल वाले अपने साथ ले गये
इसकी शिकायत जब उसने अपने ससुराल वालों से की तो उन्होंने उसको धमकी दी कि अब उसे किन्नर के साथ ही ज़िंदगी बितानी होगी. उसका आरोप है एक दिन जब वो काम पर गया हुआ था तो उसके ससुराल वाले आये और उसकी किन्नर पत्नी को अपने साथ ले गए. वो अपने साथ पूरे घर के सोने चांदी के जेवरात ले गई.
वहीं, इस मामले में एसपी ग्रामीण डॉ संसार सिंह का कहना है कि मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी.