अयोध्या में बरपा कोरोना का कहर, एक ही दिन में मिले 71 संक्रमित
अयोध्या: जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को 71 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। नगर निगम क्षेत्र के ककरावा, डॉक्टर्स कॉलोनी, धनीराम का पुरवा, बीकापुर, रामपुर भगन, मवई के बसौढ़ी, उमापुर, पूराबाजार के मोहरिम नगर में दो-दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। सोहावल के रहीमपुर में पांच, बीकापुर नगर पंचायत में तीन लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। नगर निगम क्षेत्र के बलरामपुर हाउस, सरयूविहार कॉलोनी, नयापुरवा, लालबाग, जिला कारागार, महाजनी टोला, सरस्वतीपुरम नवीन मंडी, तिलकनगर, गुप्तारघाट, ख्वासपुरा, जिला चिकित्सालय, घोसियाना, कैंट, वासुदेव घाट व पुलिस लाइन, में एक-एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा मसौधा के कोटसराय, गद्दोपुर, चांदपुर हरवंश, पूरे हुसैन, फतेहपुर सरैया, सद्दाम का पुरवा, अविवि के सामने, रुदौली के शंकरगढ़, कोठी, भसौली, मवई, पटरंगा, मिल्कीपुर के सुधियावा, मयाबाजार के महबूबगंज, सोहावल के शेखपुर जाफर, मुकारकगंज में एक-एक व्यक्ति समेत 71 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। अंबेडकरनगर जिले के एक व्यक्ति को भी यहां संक्रमित पाया गया है। इसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2113 हो गया है। ठीक होने वालों की भी तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है। जिले में अब तक 1490 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बुधवार को 56 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की। बुधवार को जांच का आंकड़ा भी 50 हजार के पार पहुंच गया। बुधवार को 665 लोगों की जांच की गई, इसके बाद कुल जांचों की संख्या 50436 हो गई है।