पुलिस की रडार पर अपराधियों की बेनामी संम्पत्ति

0

*पुलिस की रडार पर अपराधियों की बेनामी संम्पत्ति,गैंगेस्टर एक्ट के 06 अपराधियों की 35 लाख रूपये से ज्यादा की चल संम्पति जब्तीकरण की कार्यवाही।*
*अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद में 06 गैगेस्टर एक्ट के अपराधियों की चल संम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत की जा रही है।*

*अनिल कुमार पाण्डेय*
*अयोध्या संवाददाता*

*1. थाना को0नगर-* अभियुक्त रोहन सिंह पुत्र राजेन्द्र उर्फ राजू सिंह नि0नखासगली सुभाषनगर थाना को0नगर अयोध्या वाहन संख्या-यूपी-42एवाई 1606 अपाची कीमती 70000 रूपये।
*2. थाना को0अयोध्या-* अभियुक्त रामचन्दर पुत्र बिरजू नि0 सरेठी थाना को0अयोध्या,अयोध्या वाहन संख्या-यूपी-42 ए0एस0 0502 एक्टिवा स्कूटी कीमती 50000 रूपयें।
*3. थाना को0अयोध्या-* शिवब्रत कोरी पुत्र राजितराम नि0 मूसे पाण्डेय का पुरवा सनेथू थाना पूराकलन्दर अयोध्या वाहन संख्या-यूपी-42ए0एल0 0705 कीमती 48000 रूपये।
*4. थाना महराजगंज-* संदीप मिश्रा पुत्र प्रदीप मिश्रा नि0दतिया थाना पूराकलन्दर अयोध्या वाहन संख्या-यूपी-42ए0एम0 5178 पल्सर कीमती 50000 रूपये।
*5. थाना कुमारगंज-* अंकित अग्रहरि पुत्र लालचन्द अग्रहरि निवासी लोहंगी धनपतगंज थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर वाहन संख्या यूपी -44 0116 फार्चुनर,कीमती 2300000 रूपयें।
*6. थाना मवई-* राजू सिंह पुत्र सर्वेश सिंह नि0नौरोजपुर बघेड़ी थाना मवई,अयोध्या वाहन संख्या-यूपी-32 ई0एफ0 0981 सफारी कीमती 1000000 रूपये जब्त की गई।
*अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा गिरोह बना कर लूट,हत्या,डकैती,अपहरण जैसी संगीन अपराध करने वाले अपराधियों की संम्पन्ति जो आर्थिक अपराध के जरिए हासिल की गई हैं,थानावार चिह्नित किए गए है। गैंगस्टर आरोपितों की बेनामी संपत्ति को पुलिस द्वारा जब्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है,इस कार्रवाई के जरिए ही संगठित गिरोह बना कर अपराध करने वाले अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाई जा सकेगी।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News