अयोध्या:विद्युत मजदूर पंचायत ने स्वर्गीय सिद्धेश्वर पांडेय को दी श्रध्दांजलि
पंचायत उत्तर प्रदेश संबंध (हिंदू मजदूर सभा) के जोनल कार्यवाहक अध्यक्ष स्वर्गीय सिद्धेश्वर नाथ पांडे के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए संगठन कार्यालय कुंज कुटीर हाइडिल कॉलोनी अयोध्या में शोकसभा किया गया शोक सभा में लॉकडाउन के नियमों का पालन
करते हुए संगठन से जुड़े पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दिया एवं उनके शोक
संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति हेतु ईश्वर सेप्रार्थना किया! शोक सभा में प्रांतीय संगठन मंत्री रघुवंश मिश्रा,मध्यांचल अध्यक्ष राज बहादुर उपाध्याय, जोन अध्यक्ष पीएन सिंह,दुर्गेश सिंह, अशर्फीलाल शाह, प्रसाद चौरसिया, अरशद जमील,विजय यादव, सहदेव यादव, आशीष सिंह, रमेश यादव, सुभाष चंद
सोनी, शांति प्रकाश शुक्ला बबलू सिंह एवं विश्व हिंदू महासंघ नेतागौरव पांडे आदि लोग उपस्थित रहे! शोक सभा में विख्यात संगीत
कलाकार नटराज संगीत महाविद्यालय के प्रबंधक देव प्रसाद पांडे ने
भी शिरकत की!!