अयोध्या: इनायतनगर -अपरहण फिर धमकी,पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र में पूर्व में अपहृत 14 वर्षीय बालिका के परिजनों को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी, लेकिन कार्रवाई ना होने पर उन्होंने अब एसएसपी से अपनी सुरक्षा की मांग की है। दरअसल 20 जनवरी को घर से स्कूल के लिए निकली 14 वर्षीय बालिका का अपहरण कर लिया गया था। जिनको पुलिस ने लखनऊ बालिका के साथ आरोपियों को दबोच लिया था और परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। अब बालिका के परिजनों ने कहा है कि दोनों अभियुक्त पीड़िता के बयान दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तार नहीं किए गए और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
आरोपियों की ओर से बालिका के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वहीं पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए बताया की पुलिस मामले में कार्रवाई करने के बजाय समझौते का दबाव बना रही है।