अयोध्या-बीकापुर : वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नोडल अधिकारी ने की बैठक
बीकापुर(अयोध्या) ! विकासखंड के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह ने गुरुवार को विकासखंड के सभागार में बैठक की गई। बैठक में वृक्षारोपण के लिए न्याय पंचायत स्तर पर लगाए गए अधिकारियों को लक्ष्य को समय सीमा के अंदर सौ प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया।नोडल अधिकारी हवलदार सिंह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विकासखंड की प्रत्येक न्याय पंचायत पर एक अधिकारी को नामित करते हुए निर्देशित किया है की अपनी-अपनी न्याय पंचायत के प्रत्येक ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण के आवंटित लक्ष्य को समय सीमा के अंदर पूरा कर लेने हेतु कार्य योजना बना ले। स्थल चयन, स्थल पर गड्ढे, आवंटित नर्सरी से पौध उठान, सचिव को निर्देशित करें यदि पौधे नर्सरी से ग्राम पंचायत में पहुंच गए हैं। तो उन्हें रोहित कराना शुरू करें जिससे 5 जुलाई को पौध समय सीमा के अंदर पूरे लग जाएं। नोडल अधिकारी द्वारा विकासखंड के न्याय पंचायत बैतीकला में नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा , न्याय पंचायत जलालपुर माफी में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह,न्याय पंचायत मजरउद्दीनपुर में सहायक विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा , न्याय पंचायत तोरो माफी में एडीओ पंचायत रमाशंकर सिंह , न्याय पंचायत कोछा में पशु चिकित्सक डॉ विजय बहादुर वर्मा , न्याय पंचायत गुंधौर में अवर अभियंता सचिन पटेल, न्याय पंचायत न्यूनापूर्व में एडीओ समाज कल्याण उषा रानी शर्मा , न्याय पंचायत खजुराहट में सेक्शन फॉरेस्ट ऑफिसर दिनेश कुमार , न्याय पंचायत बछरामपुर में सहायक बोरिंग टेक्नीशियन , न्याय पंचायत महावा में एडीओ सहकारिता रामधारी यादव, न्याय पंचायत पुहूपी में विजय कुमार बी टी को लगाया गया है।नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह ने बताया कि विकासखंड बीकापुर की सभी ग्राम पंचायतों में वन विभाग की नर्सरी बसंतपुर एवं बासुदेवपुर से पौध का उठान करने हेतु ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया जा चुका है। विकासखंड बीकापुर का लक्ष्य 86443 है। तथा ग्राम पंचायत का 9754 है। कुल 96197 पौध का रोपण होना है। जिसे सभी ग्राम पंचायतों में भूमि की उपलब्धता के आधार पर लक्ष्य बनाकर आवंटित किया जा चुका है। खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने नोडल अधिकारी को बताया कि बिसुही नदी एवं तमसा नदी के किनारे खाली स्थानों पर बरगद एवं पाकड़ की टहानियों को लगाने का निर्देश जारी किया गया है।