अयोध्या : पुलिस की छानबीन में वादी मुकदमा डाकपाल ही निकला लुटेरा

0

पुलिस ने डाकपाल व उनके सगे भाई ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अमानीगंज(अयोध्या) ! खण्डासा थाना क्षेत्र के सिधारी बाजार निवासी संविदा डाकपाल जितेंद्र कुमार की तहरीर पर पाकड़पुर निवासी एक निजी विद्यालय के शिक्षक राजेश सिंह के विरुद्ध दर्ज मारपीट और लूट के मुकदमें में नया मोड़ आ गया है पुलिस की जाँच में वादी ही लुटेरा निकला है। खंडासा पुलिस ने वादी व उसके सगे भाई ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया।
खंडासा पुलिस के अनुसार वादी मुकदमा संविदा डाकपाल जितेंद्र कुमार व उनके भाई ग्राम प्रधान पाकड़पुर अम्बेश कुमार ने पुरानी रंजिश व प्रतिद्वंदिता बस राजेश सिंह को लूट के झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने और डाक विभाग के सरकारी धन का गबन कर उसी धन को राजेश सिंह पुत्र नारायण पाल सिंह द्वारा लूटे जाने की झूठी कहानी रचकर 19 जून को मुकदमा पंजीकृत कराया था। विवेचना के दौरान ग्राम वासियों व पड़ोसियों से पड़ताल में प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध पाई गई। पुलिस की पूछताछ में वादी मुकदमा जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह उसी गांव में पोस्टमैन के पद पर तैनात हैं तथा उनके भाई अम्बेश कुमार गांव के प्रधान हैं। गांव के ही राजेश सिंह से उनकी पुरानी रंजिश है वे डाक विभाग के उच्चाधिकारियों को मेरे विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र देते रहते हैं तथा उनके भाई ग्राम प्रधान अम्बेश कुमार के विरुद्ध भी आए दिन प्रार्थना पत्र देते रहते हैं हम दोनों भाई जांच से परेशान होकर उक्त को मुकदमे में फंसाए जाने के लिए दोनों भाइयों ने 17 जून को इसकी योजना बनाई। लूट कांड का अनावरण करते हुए खंडासा पुलिस ने दोनों सगे भाइयों को लूट के 20000 रुपए बरामद करते हुए जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष खण्ड़ासा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दोषी पाये गये वादी व वादी के भाई ग्राम प्रधान अम्बेष को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सिधारी बाजार निवासी और ग्राम प्रधान के भाई जितेंद्र कुमार ने खंडासा थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि 17 जून को वे पत्र बांटने राजेश सिंह पुत्र नारायण पाल सिंह के घर गए थे उसी समय राजेश सिंह ने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की तथा उनका डाक विभाग का बैग व सरकारी मोबाइल तथा ₹20000 नकद छीन लिया।घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर जयप्रकाश सिंह और थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने शुक्रवार को राजेश सिंह के घर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News