अयोध्या : पहले धोखाधड़ी से हड़पी जमीन अब जान से मारने की दे रहे धमकी

0

अयोध्या ! खंडासा थाना क्षेत्र के कोटिया ग्राम पंचायत में धोखाधड़ी और कूट रचना करके बैनामा करवाने का मामला प्रकाश में आया है जहां बैनामा की ढाई लाख रुपए की रकम चेक से भुगतान करने की बात कही गई थी और वह आज तक नहीं की गई उल्टे जमीन के खरीदारों ने जमीन के विक्रेता को धमकाकर पैसा मांगना और ना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है पीड़ित ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर एसएसपी फैजाबाद और क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर तक से करते हुए न्याय की गुहार की है।क्षेत्रधिकारी मिल्कीपुर से की गई शिकायत के अनुसार खंडासा थाना क्षेत्र के कोटिया निवासी सावित्री देवी पत्नी स्वर्गीय बिंदा प्रसाद ने कहा है कि उनके ही गांव के रहने वाले शिव प्रकाश पुत्र स्वामी प्रसाद व कमलेश कुमारी पत्नी शिव प्रकाश के द्वारा सन दो हजार अट्ठारह में एक बैनामा कमलेश कुमारी के हक में उससे लिया गया था जिसके बाद प्रार्थिनी ने उक्त जमीन पर कमलेश कुमारी को कब्जा प्रदान कर दिया था शिकायत के अनुसार कमलेश कुमारी ने में चेक संख्या 845417 एसबीआई अयोध्या ब्रांच से भुगतान करने के लिए बैनामे में दर्शाया था किंतु आज तक खाते से प्रार्थी को एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया गया है इस बारे में जब प्रार्थीनी ने अपने पैसे की मांग की तो उल्टे क्रेता द्वारा समस्या बताते हुए उसे टरकाया जाता रहा इसके बाद 16 जून 2020 को दिन में लगभग 3:00 बजे प्रार्थीनी अपनी जब दुकान पर बैठी थी तभी वहां कमलेश कुमारी और उनके पति के पक्ष से दर्जनों की संख्या में लोग पहुंचे और गाली गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी देने लगे हल्ला गुहार सुनकर जब बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उक्त लोग वहाँ से फरार हो गए इसके बाद से प्रार्थीनी का परिवार डरा सहमा हुआ है शिकायत में यह भी कहा गया है कि हल्के के दरोगा भी रात में उठा लेने की धमकी दे रहे हैं।इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर जयप्रकाश सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जांच करने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News