अयोध्या : वृद्ध व गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यवसाई प्रतिष्ठान पर नहीं बैठेंगे-डीएम
अयोध्या। जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा दुकानों के खोलने के रोस्टर में दी गई छूट के संबंध में क्षेत्रीय भ्रमण कर जायजा लिया। और निम्न बिंदुओं का अनुपालन करना प्रत्येक प्रतिष्ठान स्वामी /आमजन मानस को सुनिश्चित करने संम्बन्धी दिशा निर्देश दिया।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सभी प्रतिष्ठान व अपने कर्मचारियों एवं स्वयं मास्क लगाकर एवं ग्लव्स पहनकर ही बैठेंगे एवं ग्राहकों को बिना मास्क के कोई भी वस्तु का आदान-प्रदान नहीं करेंगे। प्रत्येक प्रतिष्ठान,अपनी दुकानों पर सैनिटाइजर का उपयोग करेंगे एवं ग्राहकों को भी कराएंगे,सभी प्रतिष्ठान अपनी दुकान के आगे 2 गज अर्थात 6 फीट के अंतर पर सफेद रंग के गोले बनाएंगे।कोई भी प्रतिष्ठान स्वामी जो भी 65 वर्ष या इससे अधिक उम्र के है। गंभीर बीमारियों से ग्रसित है प्रतिष्ठान पर नहीं बैठेंगे,सभी प्रतिष्ठान मालिक अपनी दुकान के आगे बड़े-बड़े साफ अक्षरों में होम डिलीवरी का नंबर प्रदर्शित करेंगे तथा डोर स्टेप डिलीवरी करेंगे। साथ ही रोस्टर के अनुरूप दुकान खुलने के दिनों को भी लिखकर प्रदर्शित करेंगे,सभी प्रतिष्ठान स्वामी स्वयं एवं सभी कर्मचारियों के स्मार्टफोन पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करेंगे एवं ग्राहकों को भी कराएंगे। आम लोगो से अपील-दो पहिया वाहन पर दो व्यक्ति प्रतिबन्धित है, सिर्फ एक व्यक्ति चलें। मास्क से नाक को ढका रहना चाहिये, मास्क ठीक से पहने, बिना मास्क के न निकलें।वृद्ध, बच्चे व गर्भवती महिलाएं अपरिहार्य कारणों में ही घर से निकलें, इन्हें सबसे ज्यादा खतरा रहता है। ठेले पर सामान खरीदते समय यह सुनिश्चित करें कि ठेले वाले व आप स्यवं भी मास्क पहनें।