अयोध्या : गांव के बाहर पेड़ में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव
पटरंगा थाना के पूरे काजी मजरे बाबूपुर गांव में हुई घटना।

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के पूरे काजी मजरे बाबूपुर गांव में शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर बाग में एक युवक का शव गमछे के सहारे पेड़ की डाल से लटकते हुए ग्रामीणों ने देखा।गांव वालों ने घटना की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश कुमार यादव को दिया।इन्होंने जानकारी पटरंगा पुलिस को दिया।सूचना के बाद पटरंगा थाना के एसआई अभिषेक विजय त्रिपाठी व हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया।शव की शिनाख्त कराई गई तो वह उसी गांव का निवासी निकला।एसआई अभिषेक त्रिपाठी ने बताया शव की पहचान सुखलाल रावत उम्र 30 वर्ष पुत्र दिरगज रावत निवासी पूरे काजी मजरे बाबूपुर थाना पटरंगा के रूप में हुई हैं।पूँछताक्ष में पता चला कि मृतक गुरुवार की शाम से ही लापता था।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है घटना के पीछे गृहकलह की बात सामने आ रही हैं मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे व बीबी हैं।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

