मेरठ: होली खेलकर आवास पर पहुंचे सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मेरठ जनपद के सिविल लाइन थाने की आवासीय परिसर में कमरे के अंदर एक सिपाही बदहवास हालत में मिला। फौरन ही उसे मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सिपाही के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सिविल लाइन थाने में तहरीर दी है। साथ ही सिपाही का शव बिना पोस्टमार्टम कराये ही अपने साथ ले गए।
जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाने के चंदेरू गांव निवासी उमेश चंद्र मेरठ के रेलवे रोड थाने में तैनात था। बुधवार को उमेश से पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली। उसके बाद शाम के समय सिविल लाइन थाने के आवासीय परिसर में पहुंचा। वहां पर ही उमेश चंद्र का आवास आवंटन हुआ था। उमेश परिवार के साथ आवास में रहते थे। उनकी पत्नी और बच्चे होली के त्योहार पर घर चले गए थे।
इसी बीच सिपाही की पत्नी ने मोबाइल पर फोन किया लेकिन उमेश का कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पत्नी ने सिपाही के साथी सुभाष को फोन न उठाने की जानकारी दी। जानकारी पर पहुंचे सुभाष को सिपाही उमेश कमरे में बदहवास हालत में मिला। आनन फानन में सुभाष ने आरआई होरी लाल को सूचना दी। जिसके बाद आरआई ने पुलिस लाइन की एबुलेंस से उमेश को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों ने सिपाही उमेश के मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है।