अयोध्या : हल्की बारिश में गड्ढायुक्त सड़क बना तालाब,यात्रियों का गुजरना हुआ मुश्किल

0

मवई(अयोध्या) ! भीषण ठंड में हुई हल्की बारिश से यूँ तो जनजीवन पर मानो शंकट आ गया हो लेकिन इस बारिश से कुछ गड्ढा युक्त सड़के तो मानो तालाब ही बन गई हो।ऐसी कई सड़के हैं जो अपनी बदहाली के कारण भयावह नजारा पेश कर रही हैं।ऐसा ही बसौढी में उमापुर दुल्लापुर मार्ग से हाइवे की ओर गुजरने वाली सड़क भी एक है।इसके अलावा सेवढारा गांव में भी हल्की बारिश के दौरान ही जलभराव से दिक्कते पैदा हो गई है।बसौढी गांव के लोगो ने बताया कि पुलिस चौकी को जाने वाले इस मार्ग के अगल-बगल सघन आबादी है।पूर्व के वर्षो से ही जर्जर सड़क हाइवे को जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता है।इस रास्ते से स्कूल कालेज जाने वाले विद्यार्थियों का आवागमन होता है। इतना सब होने के बाद भी यह सड़क बेहद बदहाल है।वहीं हाल के दिनों की बारिश ने रही सही कसर भी पूरी कर दी।

इस वीडियो को जरूर देखे

रास्ते में बने बड़े-बड़े गडढे और उसमें जमा पानी तालाब का नजारा पेश कर रहे हैं। हालत यह है कि इस रास्ते से गुजरना लोगों के लिए मुहाल हो रहा है। रास्ते की बदहाली को लेकर स्थानीय निवासियों और समाजसेवियों द्वारा कई बार विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया है।इसके बावजूद रास्ते की हालत जस की तस है। इसको लेकर अब स्थानीय निवासियों में क्षोभ व्याप्त है।सपा नेता शकील अहमद अकील अहमद समीर अहमद मोहम्मद शाहिद अंसार अहमद शियाम किशोर अवस्थी राम तेज़ यादव माता फेर रावत आदि लोगों का कहना है कि जल्द ही आवश्यक पहल नहीं हुई तो स्थानीय लोग शांतिपूर्ण आंदोलन को विवश हो जाएंगे।

इसे भी देखना न भूले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News