अयोध्या : राजस्व विभाग की टीम ने तालाब की भूमि से हटवाया अबैध कब्जा

0

ग्राम प्रधान सहित दर्जन भर लोगों ने तालाब की 26 बीघे जमीन पर कर रखा था अबैध कब्जा।मवई के अशरफनगर गांव का मामला, एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने टैक्टर चलवाकर हटवाया कब्जा।मवई(अयोध्या) !तहसील रुदौली के मवई थाना अन्तर्गत अशरफनगर में तालाब के नाम दर्ज करीब 26 बीघा भूमि पर ग्राम प्रधान सहित लगभग एक दर्जन लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था।शुक्रवार को एडीएम विपिन सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने अवैध रूप कब्जा की गई भूमि पर ट्रैक्टर चलवाकर खाली करवाया।राजस्व विभाग की इस कार्यवाही से गांव में हड़कम्प मच गया।एसडीएम के आदेश पर शुक्रवार को राजस्व निरीक्षक बृजेश कुमार के नेतृत्व में लेखपाल सौरभ सिंह व सत्य नरायन पाठक आदि अशरफनगर गांव पहुचे।जहां जरीब डालकर तालाब की राजस्व नक्शे के अनुसार नपती की, तो पाया कि करीब 26 बीघे भूमि पर अवैध रूप से ग्राम प्रधान बद्री प्रसाद,रामरूप,नमो नरायन,राम भवन,राम रतन,अमलेश कुमार , मनीराम , गंगाराम , दुर्गा, बरसाती व जैसुखपुर के तौसीर ने अवैध रूप से कब्जा कर गेंहू की फसल बो रखी है। राजस्व टीम ने टैक्टर से जोतवा कर जमीन को अवैध कब्जाधारियों के चंगुल से मुक्त कराया।देर शाम तक चले अभियान में गांव में हड़कम्प मच गया।उपजिलाधिकारी ने बताया अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध अभियान चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News