अवैध संबंध, दर्दनाक मौत, जानिए पूरा मामला

गुरुग्राम : साइबर सिटी में एक विवााहित महिला को जानकार युवक पर भरोसा करना व अवैध संबंध बनाना महंगा पड़ गया। महिला की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। उसके कमरे में बिखरा सामान और हर जगह पड़े खून के छींटे चीख-चीख कर बयान कर रहे थे कि यहां किस प्रकार दरिंदगी अंजाम दिया गया है।
दरअसल, 31 वर्षीय शबाना बीती 3 जनवरी को ही बिहार से गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा इलाके में पति के पास रहने के लिए अपने ही किसी एक जानकार युवक के साथ आई थी। आरोप है कि इसी युवक ने ही शबाना की हत्या की है। इस वारदात के दौरान महिला की पांच साल की बेटी पूरे हत्याकांड की चश्मदीद बनी, जो इसी कमरे में मौजूद थी और इस खौफनाक हत्या की वारदात के बाद बेहद डरी और सहमी हुई है।
बुधवार की शाम साढ़े 5 बजे मृतका के पति को पड़ोसियों ने महिला की हत्या की सूचना दी थी। पड़ोसियों की माने तो शबाना का गला काट कर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने मुआयना किया और मृतका के पति के बयान पर मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है।
